सोने चांदी के क्या है भाव जानिए आपके सोसाइटी के समीप के मार्केट के दाम
Uncategorized

सोने चांदी के क्या है भाव जानिए आपके सोसाइटी के समीप के मार्केट के दाम

festivals
festivals

नोएडा: दीवाली और छठ, धनतेरस पर घरों में में नया सामान खरीदने का चलन भारत में खूब रहा है। खास तौर से सोने चांदी के का घर में आना शुभ माना जाता है। इस हफ्ते की शुरुआत से ही नोएडा में सोने और चांदी की कीमत में उछाल देखने को मिला। व्यापारियों की माने तो बढ़े हुए दाम फिर एक दो दिन में कम हो जायेंगे।

नोएडा सर्राफा बाजार की क्या है स्थिति
शनिवार की सुबह यानी धनतेरस के दिन सोना और चांदी दोनो के दाम बढ़े हुए थे, हालांकि इस बढ़ती घटती स्थिति में भी सोसाइटी के लोग खरीदारी करने से चूक नहीं रहे हैं। धनतेरस के दिन नोएडा में 22 कैरेट सोना प्रति एक ग्राम की कीमत 4874.75 रुपए रही यानी दस ग्राम के 48,740.75 रुपए। वहीं अगर नोएडा में 24 कैरेट सोना की बात करें तो प्रति एक ग्राम 5089.90 रुपए रहा यानी दस ग्राम के 50890.90 रुपए जो कि इस हफ्ते में सबसे ज्यादा रही।

बढ़ी चांदी की चमक, क्या रहा रेट
चांदी की चमक नोएडा में देखने को मिली, इसके भाव बढ़े हुए थे। शनिवार को नोएडा में एक ग्राम चांदी की कीमत 61.7 रुपए और एक किलोग्राम का 61700 रहा। सेक्टर 18 मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील कुमार जैन के अनुसार दीवाली तक सोने चांदी के दाम अगले कुछ दिनों तक लगातार कम होंगे। कुछ उतार चढ़ाव देखने को मिलेंगे लेकिन मात्र 200-500 रुपए के फर्क होंगे।

सोसाइटी में सैकड़ों लोगों की जान है खतरे में, बारिश के बाद गिरा प्लास्टर (nofaa.in)
क्या है धनतेरस का महत्व
आचार्य पंडित मुकेश मिश्रा बताते हैं कि धनतेरस पर सोना चांदी खरीदना शुभ माना जाता है। इस दिन झाड़ू भी खरीदा जाता है, वो भगवान धनावंती का प्रतीक माना जाता है। सोना चांदी घर में रौनक और शुभ समाचार लाता है। अगर आप ज्यादा जानकारी चाहते हैं तो आचार्य पंडित मुकेश मिश्रा से 9708535077, 6201336287

Join us on : Twitter & Facebook

Click below Share this vital information with your loved ones to empower them

About the author

Roja Yadav

You can share your society/area news & article with us at roja@apartmenttimes.in

Leave a Comment