श्रीकांत त्यागी के समर्थन में हुई महापंचायत, जारी की गई इमरजेंसी नंबर ,जानिए - Apartment Times
Uncategorized

श्रीकांत त्यागी के समर्थन में हुई महापंचायत, जारी की गई इमरजेंसी नंबर ,जानिए

Shrikant-tyagi
Apartment Times
Written by Roja Yadav

नोएडा: के सेक्टर 93-बी स्थित ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी (Grand Omex Society) में श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi) त्यागी के मामले में आये दिन कुछ नया देखने को मिल रहा है, इस मामले में बीते रविवार को गाली देने वाले श्रीकांत के समर्थन में त्यागी समाज के लोग नोएडा के भंगेल स्थिति रामलीला ग्राउंड में महापंचायत किया गया हैं. जिसको लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर थी. इसी कड़ी में भंगेल के आसपास भारी तादाद में पुलिस बल तैनात किया गया था. शहर के चप्पे पर नजर रखने के लिए पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है.

कई राज्यों के लोगों की आने की संभावना लगाई गई थी

इस महापंचायत में पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, बिहार और मध्य प्रदेश से लोगों के आने की संभावना है.लगाई गई थी ‘गौतम बुद्ध नगर त्यागी सभा के जिला अध्यक्ष देवेंद्र त्यागी बताते है, श्रीकांत मामले में पुलिस ने दबाव में आकर एकतरफा कार्रवाई की है. इससे समाज के लोग आहत हैं. महापंचायत में कई राज्यों से त्यागी समाज के लोग एकत्रित होकर इस मामले में उच्च स्तरीय जांच और सभी लोगों पर दर्ज मामले वापस लेने की मांग करेंगे.

https://www.nofaa.in/news-of-nofaa/surrounding-updates/apartment-times-woman-arrested-for-manhandling-security-guard-14-day-custody-in-english/

अलर्ट पर पुलिस, इमरजेंसी नंबर जारी

संयुक्त पुलिस आयुक्त लव कुमार ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि महापंचायत को लेकर पुलिस अलर्ट पर है. ट्रैफिक पुलिस ने नोएडा के भंगेल और गेझा गांव के आसपास के कई रूट को डायवर्ट किया गया था. साथ ही इमरजेंसी के लिए हेल्पालाइन नंबर 9971009001 भी जारी किया गया है. नोएडा के एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताते है, पुलिस ने यहां फ्लैग मार्च निकाला है. हम अधिकारियों को यहां लेकर आए ताकि वे अपने ड्यूटी पॉइंट से परिचित हो सकें. हमने अपनी जानकारी के हिसाब से कुछ अहम और रणनीतिक पॉइंट तय किए हैं और उन सभी पॉइंट पर कई पुलिस अधिकारियों को तैनात किया है.

Join us on : Twitter & Facebook

Click below Share this vital information with your loved ones to empower them

About the author

Apartment Times

Roja Yadav

You can share your society/area news & article with us at roja@apartmenttimes.in

Leave a Comment