नोएडा: ग्रेटर नोएडा के एसीई प्लेटिनम सोसाइटी में बुधवार को थैला बैंक बनाया गया.ग्रेटर नॉएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी (आईएएस) की अध्यक्षता में चलाई गयी मुहीम थैला बैंक की स्थापना को आगे बढ़ाते हुए 40 वा थैला बैंक स्थापित किया गया. जीटा-1 की ए सी ई प्लेटिनम सोसाइटीयों में भी थैला बैंक की स्थापना करके स्वामित्व लिया गया व सोसाइटी के एओए अध्यक्ष के द्वारा थैला स्थापित किया गया. थैला बैंक की स्थापना का मुख्य उद्देश्य सोसाइटी में रहने वालों के द्वारा सिंगल यूज़ प्लास्टिक के उपयोग पर पूर्णतया रोक लगाना है और अपने सोसाइटी को सिंगल यूज़ प्लास्टिक मुक्त सोसाइटी बनाना है.कार्यक्रम में फीडबैक से आकाश दीप, ब्रजेश के द्वारा कूड़े के उचित प्रबंधन के बारे में बताया गया तथा सोसाइटी के ए.ओ.ए एवं अध्यक्ष आर पी पांडे अनंत, राहुल आनंद, दीपक निवासी उपस्थिति रहे. प्राधिकरण से ओंकार भाटी, सतवंत ,शेखर उपस्थित रहे. ग्रेटर नॉएडा को स्वच्छ बनाने व सिंगल यूज़ प्लास्टिकके रोकथाम हेतु सोसाइटी के निवासियो से अपील की।
अगर घी खाने की आदत है तब हो जाएं सावधान (nofaa.in)
प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए सख्त कदम
उल्लेखनीय है कि प्राधिकरण के सीईओ रितु माहेश्वरी नोएडा ग्रेटर नोएडा को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए सख्त कदम उठा रहे हैं. ग्रेनो में कुल चालीस थैला बैंक बन चुका है और आगे और भी बनाने की तैयारी चल रही है।Greater Noida: एसीई प्लेटिनम सोसाइटी में बनाया गया थैला बैंक
नोएडा: ग्रेटर नोएडा के एसीई प्लेटिनम सोसाइटी में बुधवार को थैला बैंक बनाया गया.ग्रेटर नॉएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी (आईएएस) की अध्यक्षता में चलाई गयी मुहीम थैला बैंक की स्थापना को आगे बढ़ाते हुए 40 वा थैला बैंक स्थापित किया गया. जीटा-1 की ए सी ई प्लेटिनम सोसाइटीयों में भी थैला बैंक की स्थापना करके स्वामित्व लिया गया व सोसाइटी के एओए अध्यक्ष के द्वारा थैला स्थापित किया गया. थैला बैंक की स्थापना का मुख्य उद्देश्य सोसाइटी में रहने वालों के द्वारा सिंगल यूज़ प्लास्टिक के उपयोग पर पूर्णतया रोक लगाना है और अपने सोसाइटी को सिंगल यूज़ प्लास्टिक मुक्त सोसाइटी बनाना है.कार्यक्रम में फीडबैक से आकाश दीप, ब्रजेश के द्वारा कूड़े के उचित प्रबंधन के बारे में बताया गया तथा सोसाइटी के ए.ओ.ए एवं अध्यक्ष आर पी पांडे अनंत, राहुल ,आनंद, दीपक निवासी उपस्थिति रहे. प्राधिकरण से ओंकार भाटी, सतवंत ,शेखर उपस्थित रहे. ग्रेटर नॉएडा को स्वच्छ बनाने व सिंगल यूज़ प्लास्टिक के रोकथाम हेतु सोसाइटी के निवासियो से अपील की उल्लेखनीय है कि प्राधिकरण के सीईओ रितु माहेश्वरी नोएडा ग्रेटर नोएडा को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए सख्त कदम उठा रहे हैं. ग्रेनो में कुल चालीस थैला बैंक बन चुका है और आगे और भी बनाने की तैयारी चल रही है।
Join us on : Twitter & Facebook
Click below Share this vital information with your loved ones to empower the
Leave a Comment