Noida: सीईओ ने निवेशकों के साथ बैठक,नोएडा-ग्रेनो में और अधिक निवेश पर की बात
Society Halchal Surrounding News

Noida: सीईओ ने निवेशकों के साथ बैठक,नोएडा-ग्रेनो में और अधिक निवेश पर की बात

Noida: सीईओ ने निवेशकों के साथ बैठक,नोएडा-ग्रेनो में और अधिक निवेश पर की बात
Noida: सीईओ ने निवेशकों के साथ बैठक,नोएडा-ग्रेनो में और अधिक निवेश पर की बात
Apartment Times
Written by Roja Yadav

ग्रेटर नोएडा: नोएडा-ग्रेटर नोएडा में और अधिक निवेश की राह खोलने के लिए प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने निवेशकों व आवंटियों के साथ बैठक की। नोएडा-ग्रेटर नोएडा समेत समूचे प्रदेश के इंफ्रास्ट्रक्चर पर उनसे बात की। निवेशकों के लिए सरकार की नीतियों पर जानकारी साझा की और निवेशकों से नोएडा-ग्रेटर नोएडा समेत प्रदेश भर में बड़े पैमाने पर निवेश का आह्लान भी किया।

नोएडा और ग्रेटर नोएडा से है ज्यादा की उम्मीद
आगामी 10 व 11 फरवरी को प्रदेश सरकार की तरफ से लखनऊ में ग्लोबल इनवेस्टर समिट का आयोजन किया जा रहा है। प्रदेश भर में निवेशकों को आकर्षित करने के लिए सरकार की तरफ से तमाम कोशिशें की जा रहीं हैं। औद्योगिक निवेश का प्रमुख केंद्र होने के नाते नोएडा-ग्रेटर नोएडा से सरकार को काफी उम्मीदें हैं। हाल ही में कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह की अगुवाई में अधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल ऑस्ट्रेलिया व सिंगापुर के दौरे पर गया। नोएडा-ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी भी इस प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा रहीं। यह प्रतिनिधिमंडल वहां के निवेशकों को बड़े पैमाने पर लुभाने में सफल रहा। हजारों करोड़ के निवेश के लिए करार हुए हैं। निवेशकों ने नोएडा-ग्रेटर नोएडा समेत प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में निवेश की इच्छा जाहिर की है। अब स्थानीय निवेशकों को आगे लाने के लिए सीईओ रितु माहेश्वरी ने बैठक की है। इसमें नोएडा-ग्रेटर नोएडा व आसपास के औद्योगिक, वाणिज्यिक, संस्थागत, आईटी, डाटा सेंटर, रियल एस्टेट समेत अन्य क्षेत्रों के निवेशक व आवंटी बड़ी संख्या में शामिल हुए। निवेशकों को मुख्यमंत्री की तरफ से दिए गए संदेश को सुनाया गया। सीईओ रितु माहेश्वरी ने इनके सामने नोएडा-ग्रेटर नोएडा के इंफ्रास्ट्रक्चर का खाका खींचा।

ater Noida: जनसुनवाई में आने वाली शिकायतों को हफ्ते भर मे (nofaa.in)

रेल रोड कनेक्टिविटी बढ़ेगी
सीईओ रितु माहेश्वरी ने कहा कि रेल, रोड व हवाई कनेक्टीविटी के मामले में नोएडा-ग्रेटर नोएडा देश के किसी भी शहर से बेहतर है। उन्होंने नोए़डा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे, यमुना एक्सप्रेसवे, ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे, डेडिकेटेड फ्रंट कॉरिडोर, इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप पर फोकस किया। सीईओ ने प्रस्तावित मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब, लॉजिस्टिक हब, यीडा में फिल्टी सिटी, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जैसी तमाम परियोजनाओं पर जानकारी साझा की। नोएडा-ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में सिस्टम को निवेशकों के लिए और फ्रेंडली बनाने पर सभी से राय ली। रितु माहेश्वरी ने कहा कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से इंडस्ट्री, कॉमर्शियल, संस्थागत, फ्यूल स्टेशन, ग्रुप हाउसिंग आदि की स्कीमों के बारे में भी निवेशकों को बताया गया है। बैठक में शामिल एनटीटी डाटा सेंटर व टेग्ना कंपनी समेत कई प्रतिनिधियों ने जमीन आवंटन से लेकर कंपलीशन सर्टिफिकेट तक की प्रक्रिया को तीव्र गति से पूरा कराने में सहयोग के लिए सीईओ के प्रति आभार भी जताया।

Join us on : Twitter & Facebook

Click below Share this vital information with your loved ones to empower the

About the author

Apartment Times

Roja Yadav

You can share your society/area news & article with us at roja@apartmenttimes.in

Leave a Comment