नोएडा: साल 2022 जाने वाला है. जल्द ही नए साल का स्वागत लोग करेंगे. नए साल में नए उमंग और ऊर्जा के साथ लोग आगे बढ़ने की योजना बनाते हैं. और खुशियां मनाते हैं, इसके लिए आप जरूर कोई जगह खोज देख रहे होंगे तो चलिए आपको कुछ पार्टी के लिए अच्छी जगह के बारे में हम आपको बताते हैं।
गार्डन गैलेरिया हो सकता है खास पुलिस ने की है खास तैयारी
गार्डन गैलेरिया हर साल खास होता है. यहां पब और आउटिंग करने वाले लोग आते हैं. यहां पर सैकड़ों पब और बार हैं. हालाकि कई बार झगड़ा की खबरे भी यहां से आती है लेकिन इस बार पुलिस ने अच्छी व्यवस्था भी की है ताकि इस तरह की स्थिति से बचाव किया जा सके. पुलिस ने महिला सुरक्षा पर ज्यादा ध्यान दिया है एसीपी रजनीश वर्मा बताते है कि डार्क स्पॉट को ध्यान में रखते हुए लाइट की व्यवस्था की गई है. पीकर लुढ़कने वालों के लिए गाड़ी की व्यवस्था की गई है ताकि लोग घर सुरक्षित जा सके. लेकिन कैब का पैसा लोगों को खुद ही वहन करना होगा।Greater Noida: जनसुनवाई में आने वाली शिकायतों को हफ्ते भर मे (nofaa.in)
नोएडा का सेक्टर 104 मार्केट भी है फैमिली के लिए खास
सेक्टर 104 जगह नोएडा में नया पार्टी स्पॉट बनकर तैयार हुआ है . यहां भी काफी अच्छे रेस्टुरेंट है ,जैसे अतिथियम जहां आप शोर शराबे से दूर परिवार के साथ खाना खा सकते हैं. लाइव म्यूजिक के मजे ले सकते हैं. यहां पर भी कुछ बार हैं जहां आप जा सकते हैं।
नोएडा स्टेडियम में भी होगी संगीत की व्यवस्था
सेक्टर21 ए स्थित नोएडा स्टेडियम में भी इस बार लाइव म्यूजिक की व्यवस्था होगी. शेरोज़ हैंगआउट में शाम से गाने होने लगेंगे. यहां एंट्री भी फ्री होगी ।
Join us on : Twitter & Facebook
Click below Share this vital information with your loved ones to empower the
Leave a Comment