Noida: 26 जनवरी तक रहेगा ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव, जानिए प्लान
Surrounding News

Noida: 26 जनवरी तक रहेगा ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव, जानिए प्लान

Noida: 26 जनवरी तक रहेगा ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव, जानिए प्लान
Noida: 26 जनवरी तक रहेगा ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव, जानिए प्लान
Apartment Times
Written by Roja Yadav

नोएडा: अगर आप नोएडा से दिल्ली आना जाना करते हैं तो आपके लिए यह खबर है। आगामी 26 जनवरी तक आपके नोएडा से दिल्ली के रूट में परिवर्तन किया गया है।इसकी जानकारी नोएडा ट्रैफिक पुलिस की तरफ से दी गई है।

अगर घी खाने की आदत है तब हो जाएं सावधान (nofaa.in)

क्या होगा प्लान नोएडा से दिल्ली का
नोएडा ट्रैफिक पुलिस के अनुसार दिल्ली में गणतंत्र दिवस फुल ड्रेस परेड रिहर्सल तथा गणतंत्र दिवस परेड के अवसर पर 22 जनवरी के रात से 23 जनवरी की सुबह 11 बजे तक और 25 जनवरी के रात 11 बजे से दिनांक 26 जनवरी के दोपहर तक ट्रैफिक में परिवर्तन रहेगा।
1.चिल्ला रेड लाइट (बॉर्डर) से दिल्ली राज्य प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले वाहन चिल्ला रेड लाइट से यू-टर्न लेकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।

2.डीएनडी (बॉर्डर) से दिल्ली राज्य में प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले वाहन डीएनडी टोल प्लाजा से यू-टर्न लेकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।

3.कालिंदी कुंज यमुना (बॉर्डर) से दिल्ली राज्य में प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले वाहन यमुना नदी से पहले अंडरपास तिराहा से डायवर्ट किए जाएंगे, जो नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।यातायात असुविधा उत्पन्न होने पर यातायात हेल्पलाइन नंबर 9971009001 पर संपर्क कर सकते है। कृपया असुविधा से बचने हेतु वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें।

Join us on : Twitter & Facebook

Click below Share this vital information with your loved ones to empower the

About the author

Apartment Times

Roja Yadav

You can share your society/area news & article with us at roja@apartmenttimes.in

Leave a Comment