नोएडा: गौतमबुद्ध नगर ( नोएडा ग्रेटर नोएडा) के साथ साथ पूरे एनसीआर में कोहरा कहर बड़पा रहा है। घरों से निकलने में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोग घर से निकलने में भी घबरा रहे हैं। गुरुवार से जिला प्रशासन ने स्कूल की टाइमिंग में बदलाव कर दिया गया है। ताकि बच्चों को स्कूल आने जाने में कोई दिक्कत नहीं हो।
Greater Noida: जनसुनवाई में आने वाली शिकायतों को हफ्ते भर मे (nofaa.in)
क्लास 1 से 12 तक के स्कूल की टाइम होंगे चेंज
अधिक कोहरे के कारण लोग काफी परेशान थे। जिस कारण लगातार प्रशासन से कुछ लोग इस तरह के आदेश की मांग कर रहे थे। जिसके बाद जिला गौतमबुद्ध नगर के जिला अधिकारी सुहास एलवाई ने जिले के सभी स्कूलों के लिए आदेश जारी कर स्कूल टाइम बदलने के लिए आदेश जारी किया है।जिला अधिकारी सुहास एलवाई ने बुधवार को बताया कि गौतमबुद्ध नगर समेत पूरे एनसीआर में ठंड बढ़ने के कारण कोहरे का कहर भी बढ़ रहा है। जिस कारण जिले के आईसीएसई बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड, यूपी बोर्ड तथा अन्य सभी बोर्ड के स्कूल की टाइम में बदलाव किए गए हैं। नए टाइम के अनुसार 22 दिसंबर यानी गुरुवार से सभी स्कूल सुबह 9 बजे से शुरू होंगे।
कब तक रहेगा नया नियम लागू
जिला अधिकारी बताते है कि यह नियम 22 दिसंबर से लागू हो जाएगा, जबतक ठंड और कोहरे का प्रकोप कम नहीं हो जाता तब तक यही समय सारणी लागू रहेंगे। जिले के सभी स्कूल संचालकों को चिट्ठी लिखकर इसकी जानकारी दे दी गई है।अगर इसमें कोई कोताही बरती गई तो स्कूल पर कार्रवाई की जाएगी।
Join us on : Twitter & Facebook
Click below Share this vital information with your loved ones to empower the
Leave a Comment