नोएडा: सेक्टर 121 स्थित क्लियो काउंटी सोसाइटी में एक 20 वर्ष की एक लड़की को बंधक बनाकर रखने के आरोप में एक महिला वकील को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया था। वकील शेफाली कौल पर आरोप लगे थे कि वह अपने हेल्पर के साथ मारपीट करती थी।इसके बाद सवाल उठने लगे कि हेल्पर रखने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ताकि इस तरह की स्थिति से बच सकें।हमने बात की सुप्रीम कोर्ट के वकील राहुल कुमार से। आप पढ़िए उनसे बातचीत के कुछ अंश। जो आपको लेने चाहिए ताकि आप किसी भी तरह के परेशानी से बच सके।Noida: दिल्ली गुड़गांव ऑफिस जाना होता है आपका तो एक माह तक हो सकती है परेशानी (nofaa.in)
ध्यान रखने वाली बात
1. बंधक बनाकर रखने का मतलब आप किसी व्यक्ति के मर्जी के खिलाफ, लालच या डरा कर अपने साथ रख रहे हैं।
2.हेल्पर रखने के दौरान हेल्पर या मेड का पुलिस वेरिफिकेशन करना जरूरी है।अक्सर लोग नहीं करते सोचते हैं, काम चल रहा है तो चलने देते हैं।वो इस बात को नहीं जानते कि इसका नुकसान उठाना पड़ सकता है।कई ऐसी घटना हो चुकी हैं जिसमें या तो हेल्पर घर से चोरी करके भाग जाता है या कोई बड़ी घटना मालिक की तरफ से भी हो जाती है।
3.कई लोग हेल्पर और मेड किसी एजेंसी से हायर करते हैं. ऐसे में एजेंसी का भी रजिस्ट्रेशन होना जरूरी है।
4.जिस भी हेल्पर को हम अपने घर लाते हैं तो उनका बॉन्ड जरूर बनवाए। जो कि दोनो पक्ष के लिए सही होता है। बॉन्ड खत्म होते ही इसकी जानकारी पुलिस को देनी चाहिए और बॉन्ड रिन्यू करना चाहिए। उसके बाद ही हेल्पर को घर में रखिए।
5. घर में आपके हेल्पर है और वो आपके साथ कोई खराब बर्ताव करता है तो आप उसके साथ डील करने के लिए कानून को खुद हाथ में न ले पुलिस की सहायता ले।
6.किसी भी स्थिति में हेल्पर को घर में अकेले नहीं छोड़े, कहीं आप जा रहे हैं तो आप उसे छुट्टी दे दे या अपनी दोस्त या रिश्तेदार को बुला ले।
Join us on : Twitter & Facebook
Click below Share this vital information with your loved ones to empower the
Leave a Comment