नोएडा: नोएडा, ग्रेटर नोएडा से हजारों लोग प्रतिदिन दिल्ली गुड़गांव ऑफिस जाते हैं। लेकिन अभी आपको दिल्ली, नोएडा, गुड़गांव, गाजियाबाद जाने में काफी मुश्किल होती सकती है।आपको घर से ऑफिस जाने में देर हो सकती है इसलिए आप या तो घर से पहले निकले ताकि ऑफिस अपने तय समय पर पहुंच सके। ऐसा क्या हुआ है हम आपको विस्तार से बताते हैं।।ater Noida: जनसुनवाई में आने वाली शिकायतों को हफ्ते भर मे (nofaa.in)
आश्रम रोड एक माह तक रहेगा बंद
दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव लोग या तो मेट्रो से जाते हैं जा अपनी निजी वाहन से। मेट्रो से जाते समय तो कोई दिक्कत नहीं है आप समय से ऑफिस या गंतव्य तक पहुंच जायेंगे लेकिन निजी वाहन से आपको भीषण ट्रैफिक जाम से निपटना होगा। दरअसल आश्रम में एक माह तक सड़क निर्माण के लिए बारिकेटिंग की गई है।जिस कारण लोग ट्रैफिक में फंस रहे है। नोएडा ट्रैफिक पुलिस विभाग ने भी इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है। विभाग के तरफ से भी कहा गया है कि इस दौरान वैकल्पिक मार्ग से लोग यात्रा करें।
क्या कहना है ट्रैफिक विभाग का
नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने कुछ सुझाव दिए हैं। अपार्टमेंट टाइम्स से बात करते हुए डीसीपी ट्रैफिक गणेश प्रसाद साहा बताते हैं कि आश्रम में जो सड़क निर्माण हो रहा है इसलिए उस रास्ते जाम ज्यादा रहने लगा है। सेक्टर 62 या चिल्ला बॉर्डर या डीएनडी कहीं से भी आते जाते वक्त लोगों को भीषण जाम का सामना करना पड़ रहा है, यह निर्माण अगले एक माह तक चलेगा तो लोग वैकल्पिक मार्ग का भी ध्यान रखे।
Join us on : Twitter & Facebook
Click below Share this vital information with your loved ones to empower the
Leave a Comment