नोएडा: शहर में लोग खरीदते हैं ताकि आराम से लोग रह सके, अपने घर में परिवार के साथ सुकून की जिंदगी जी सके लेकिन ऐसा नोएडा के जेकेजी पाम सोसाइटी में होता नहीं दिखाई दे रहा है. लोग काफी परेशान है, यहां पर बिल्डर ने कॉमन एरिया की लाइट काट दी है साथ ही गार्ड्स में हटा दिया है. जिस कारण निवासियों को काफी मुश्किल हो रही है।
दो हजार लोगों की है आबादी लेकिन समस्या भी कम नहीं है
सोसाइटी में कुल दो हजार लोग रहते हैं, यहां पर काफी दिनों से यह समस्या बनी हुई है. यह कहना है सोसाइटी के निवासी असीम त्रिवेदी का, वो बताते है कि यहां पर पहले लाइट काटी गई थी हमने उसका विरोध किया तो कुछ दिनों बाद गार्ड्स भी हटा दिए गए हैं.सोसाइटी में पहले ही गार्ड्स कम थे लेकिन हम रह रहे थे लेकिन अब तो और कम हो गए है, ऐसे में हम सुरक्षित कैसे रहे?
टॉन्सिल ने गले को जकड़ा, गले में हो रहा दर्द तो ऐसे मिलेगी राहत (nofaa.in)
चारों तरफ है सोसाइटी खुली हुई
संजय झा बताते हैं कि यह सोसाइटी पहले से ही चारों तरफ से खुला हुआ है, लाइट्स भी कम हैं ऐसे में कोई भी कभी भी चलते वक्त गिर सकता हैं, कोई दुर्घटना हो जाए तो कौन देखेगा. इसलिए हमने बिल्डर से भी मांग की है कि हमारी जो कॉमन एरिया की लाइट काटी गई है वो दुबारा शुरू किए जाए, लेकिन वो हमसे ज्यादा मेंटेनेंस चार्ज मांग रहे हैं, साथ ही आपको बता दे की यूपी गवर्नमेंट ने हाल ही में कई लोगों के शिकायत के बाद यह आदेश जारी किया है, कि सिंगल बिजली कनेक्शन को हटा कर मल्टीपॉइट कनेक्शन कर दिया जाए लेकिन निवासीयों का कहना है की कई बार कहने के बाद भी जेकेजी पाम सोसाइटी में बिल्डर पर किसी भी बात का कोई असर नही है,इस के बारे मैं जानकारी के लिए अपार्टमेंन टाईमस ने बिल्डर से बात करने कि कोशीस की जिसके बाद कई बार कॉल करने के बाद भी बिल्डर ने फोन का कोई जवाब नही दिया।
Join us on : Twitter & Facebook
Click below Share this vital information with your loved ones to empower the
Leave a Comment