NOIDA: लोअर इनकम ग्रुप के लिए घर के आवेदन का मौका
Authority Inputs Society Halchal Surrounding News

NOIDA: लोअर इनकम ग्रुप के लिए घर के आवेदन का मौका

NOIDA: लोअर इनकम ग्रुप के लिए घर के आवेदन का मौका
NOIDA: लोअर इनकम ग्रुप के लिए घर के आवेदन का मौका
Apartment Times
Written by Roja Yadav

नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा में अपना घर खरीदने का सपना पूरा जल्द हो सकता है. लोअर इनकम ग्रुप के लोगों के लिए नोएडा अथॉरिटी शहर के पॉश इलाकों में एलआईजी (लोअर इनकम ग्रुप) फ्लैट्स के आवेदन की तिथि में बदलाव किया है.अब अगर आपने पहले आवेदन का मौका खो दिया है तो अब दुबारा से मौका मिला है. Greater Noida: एसीई प्लेटिनम सोसाइटी में बनाया गया थैला बैंक (nofaa.in)
नोएडा अथॉरिटी के फ्लैट्स में कहां से करें आवेदन
नोएडा अथॉरिटी ने इसी साल जनवरी में कई फ्लैट्स एलआईजी,एमआईजी और एचआईजी फ्लैट्स के लिए आवेदन मांगे थे. जिसकी अंतिम तिथि 31 जनवरी 2023 था जिसे बढ़ाकर अब 21 फरवरी 2023 तक कर दिया गया है. नोएडा अथॉरिटी से मिली जानकारी के अनुसार सिर्फ एलआईजी यानी लोअर इनकम ग्रुप के लिए घर के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. जो लोग भी इसमें आवेदन करना चाहते हैं तो वो noidaauthorityonline.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसमें कुल 314 एलआईजी फ्लैट्स आवंटन होने है उसी के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. उसके बाद ई ऑक्शन किया जाएगा उसके बाद उचित ऑक्शन लगाने वालों को फ्लैट्स आवंटन किए जाएंगे.
कहा पर है फ्लैट्स
यह एलआईजी फ्लैट्स सेक्टर 52,62,71,99,118 और 135 सेक्टर में है. कुछ फ्लैट्स ऐसे है जो नए बनाए गए हैं तो कुछ सरेंडर किया गया फ्लैट्स है. यानी किसी और व्यक्ति को मिला था लेकिन कुल पैसे जमा नहीं करने के कारण सरेंडर करना पड़ा था.अगर किसी को कोई अन्य जानकारी लेनी हो तो वो नोएडा अथॉरिटी से इस मसले पर संपर्क करना चाहता है तो 0120-2425025, 26, 27 नंबर पर सुबह 9:30 से शाम के 6 बजे तक फोन कर सकते हैं. यह प्रतिदिन सोमवार से शुक्रवार तक चालू रहता है.

Join us on : Twitter & Facebook

Click below Share this vital information with your loved ones to empower the

Leave a Comment