नोएडा:एल्डेको आमंत्रण में जबसे नई एओए बनी है तबसे यहां कुछ ना कुछ नया इनिशिएटिव्स चलता ही रहता है चाहे वो कल्चरल प्रोग्राम हो या कोई अन्य उत्सव सभी कुछ यहां ग्रैंड लेवल पर आयोजित किए जाते हैं। एल्डेको आमंत्रण सोसाईटी में जिम, स्नूकर, बिलियर्ड्स, चेस जैसे कई इनडोर गेम खेलने की सुविधा पहले से ही एक ही फ्लोर पर उपलब्ध है। अभी हाल ही में यहां एओए के द्वारा एक ईवी चार्जिंग स्टेशन भी लगवाया गया है और आने वाले समय में कई और आकर्षक इनिशिएटिव्स पाईपलाईन में हैं।
Lotus -Boulevard- Society- prepares -1500 -swimmers,- coaches- win- 6 -medals-in-english (nofaa.in)
फैमिली कैफे-रेस्टोरेंट का उद्घाटन हुआ
फैमिली कैफे-रेस्टोरेंट का उद्घाटन हुआ। एल्डेको आमंत्रण स्थित क्लब निमंत्रण के टैरेस पर इस ओपन एयर कैफे को खोला गया है,सोसाईटी में आयोजित एक भव्य समारोह के दौरान एल्डेको आमंत्रण एओए अध्यक्ष श्री निखिल सिंघल ने इस कैफे का उद्घाटन करते हुए कहा, निखिल बताते है,मुझे खुशी है कि हमने काफी कम समय के अंदर ही इस प्रोजेक्ट को पूरा कर लिया है। इस कैफे को प्रोफेशनल कुक्स के द्वारा संचालित किया जा रहा है और इसमें लोग कई तरह के व्यंजनो का आनंद ले सकते हैं। भविष्य में भी एल्डेको आमंत्रण को और भी बेहतर बनाने का हमारा प्रयास जारी रहेगा और जल्दी ही हम कई और इनीशिएटिव्स लेकर आने वाले हैं जिसमें इंटीग्रेटेड बिल्डिंग मैनेजमेंट सिस्टम भी शामिल है।
हमारा उद्देश्य हाई क्वालिटी स्वच्छ भोजन
इस कैफे के प्रोपराईटर सुश्री स्मिता सक्सेना ने कहा, “हमारा उद्देश्य हाई क्वालिटी स्वच्छ भोजन एवं पेय सर्व करने के साथ ही सबको एक ऐसा माहौल प्रदान करना है जिसमें वे फुर्सत के कुछ पल आनंद के साथ बिता सकें। चाय-कॉफी पर चर्चा हो या छोटे-मोटे गेट टूगेदर या फैमिली फंक्शन हमारा यह कैफे एक खूबसूरत माहौल में सबकुछ मैनेज करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।”उद्घाटन समारोह में रिषी कुमार पुरवार, मुदित गर्ग, अनूप थापियाल, तनिश मल्होत्रा और संदीप मित्तल मौजूद रहे। इस रूफटॉप फैमिली कैफे में लोग स्वादिष्ट व्यंजनों, रिफ्रेशमेंट्स जैसे फ्रैंच फ्राईज, हाका नूडल्स, मटर कुल्चा, क्लब कचौड़ी, कई तरह के सैंडविच सहित, चाय, कौफी एवं कई तरह के सौफ्ट ड्रिंक्स का लुत्फ उठाने के साथ ही बच्चों के जन्मदिन की पार्टी, किट्टी पार्टी या अन्य छोटे फंक्शन का आयोजन भी कर सकेंगे।
गेम खेलने की सुविधा एक ही फ्लोर पर उपलब्ध है
गौरतलब है कि इस रूफटॉप फैमिली कैफे के साथ ही जिम, स्नूकर, बिलियर्ड्स, चेस जैसे कई इनडोर गेम खेलने की सुविधा एक ही फ्लोर पर उपलब्ध है। साथ ही एओए के द्वारा और भी कई इनिशिएटिव्स पाईपलाईन में हैं। अभी हाल ही में यहां एओए के द्वारा एक ईवी चार्जिंग स्टेशन भी लगवाया गया है। नई एओए के गठन के साथ ही एल्डेको आमंत्रण सोसाईटी में फैसिलिटीज काफी बेहतर हुई हैं और साथ ही यहां कल्चरल प्रोग्राम सहित सभी उत्सव पूरे धूम-धाम से मनाया जाता है।
Join us on : Twitter & Facebook
Click below Share this vital information with your loved ones to empower the
Leave a Comment